6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

रायबरेली। जिले में सोमवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया।देर रात को एसजीपीजीआई की जारी की गई रिपोर्ट में भी 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 57 हो गई है।
दरअसल, सोमवार को दोपहर में मुंबई से लौटे हरचंदपुर क्षेत्र के प्रवासी श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं शाम होते होते 5 अन्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ महकमे समेत पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
CMO डॉ. संजय शर्मा के मुताबिक सोमवार को पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के है।वहीं 2 शहर कोतवाली के उत्तर दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले हैं। सभी को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बने L-1 कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 57 हो गई है।