लॉकडाउन में शिक्षा हुआ ऑनलाइन, आसान की छात्रों की राह

टिकैतनगर-बाराबंकी। कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण संपूर्ण विश्व इस आपदा से जूझ रहा है इससे बचाव हेतु सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भारत सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। आपदा की इस घड़ी में आम जनमानस पूरी तरह प्रभावित हुआ है इनमें विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी सम्मिलित हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई निर्बाध गति से चलती रहे इसके लिए छात्र हित में मानव संसाधन विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की मंशानुरूप विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन विभिन्न संस्थाओं द्वारा आरंभ किया जा चुका है।
इसी क्रम में जनपद के जेबीएस ग्रुप आफ इन्सटीट्यूशन्स बाराबंकी के संस्थापक प्रबंधक अंगद सिंह द्वारा डीएलएड एवं बीएड की ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु शिक्षक-शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष कर्क हंस मिश्र को प्रभारी नियुक्त किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ वी बी सिंह के निर्देशन में जेबीएस महाविद्यालय दुल्हदेपुर, जेबीएस संस्थान जलपापुर, जेबीएस संस्थान मालिनपुर एवं जेबीएस संस्थान बन्दीपुरवा के डीएलएड एवं बीएड प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन कक्षाएं 11 अप्रैल 2020 से अनवरत प्रातः10 बजे से अपराहन 3 बजे तक संचालित की जा रही हैं।