कोरोना वायरसदेशबड़ी खबर

खुशखबरी: 1 दिन में 705 मरीजों को मिली कोरोना से मुक्ती

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को राहत की खबर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 705 मरीज ठीक हुए हैं जो अब तक किसी भी दिन में सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 3252 मरीजों को अस्तपाल से छुट्टी मिल चुकी है. सोमवार को 705 मरीज ठीक हुए, जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा है.

PATIENTS RECOVERED FROM CORONA

उन्होंने आगे बताया कि पिछले 14 दिन में 61 जिलों से कोरोना का कोई भी केस नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई मामला नहीं आया है. इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है.

ICMR के वैज्ञानिक आर. गंगाखेड़कर ने कहा कि कोरोना वायरस एक नई बीमारी है, पिछले साढ़े तीन महीनों में विज्ञान ने प्रगति की और पीसीआर परीक्षणों का विकास किया है. 70 वैक्सीनों में से 5 वैक्सीन मानव परीक्षण चरण में चले गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी अन्य बीमारी के मामले में पहले कभी नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है. रिजल्ट में बहुत भिन्नताएं आ रहीं थीं, जिसके चलते ऑन ग्राउंड टीमों द्वारा किट परीक्षण के बाद 2 दिनों में दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा. अगर परीक्षण के बाद किट में गड़बड़ी पाई जाती है तो इसे संबंधित कंपनी को वापस भेजा जाएगा.

WHO चीफ : महामारी का सबसे बुरा वक्त अभी आना बाकी

आर. गंगाखेड़कर ने बताया कि 4,49,810 सैंपलों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है. कल 35,852 सैंपलों का टेस्ट किया गया जिनमें से 29,776 नमूनों का टेस्ट 201 ICMR नेटवर्क लैब में और बाकी 6,076 सैंपलों का टेस्ट 86 निजी प्रयोगशालाओं में किया गया.

सरकार ने इस दौरान बताया कि कोरोना से जंग के लिए दो पोर्टल बनाए गए हैं. covidwarriors.gov.in एक मास्टर डाटा बेस है. अब तक इसमें 1करोड़ 24 लाख मानव संसाधनों की डिटेल्स आ गई हैं. इसमें जिला और राज्य स्तरीय कॉर्डिनेटर्स के नंबर और डिटेल्स हैं. इसके अलावा igot.gov.in नाम से भी एक पोर्टल बनाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button