उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसगोण्डा

गोंडा: जरुरतमंदों की मदद में जुटा नारी ज्ञानस्थली कालेज, 12 गांव किया सेनेटाइज

गोंडा। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र सिंह द्वारा महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों को जारी निर्देश के क्रम में स्थानीय सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली पीजी कालेज भी जरुरतमंदों की मदद में जुटा है। कालेज में एनएसएस की छात्राएं गांव-गांव जाकर जागरुक कर रहीं हैं। इसी क्रम में स्थानीय सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली पीजी कालेज के प्रबन्ध समिति के सचिव डा. दीपेन सिन्हा व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत, प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव व एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा के सहयोग से जरूरत मंद लोगों में हाथ धोने के लिये साबुन, मास्क, बिस्कुट, फूड पैक, ड्राईफू्रट आदि चीजों को वितरण किया गया।

डा. आनन्दिता रजत ने बताया कि 12 गांवों को सेनेटाइज किया गया है। नौबस्ता के प्राइमरी स्कूल को कोरोनटाइन सेन्टर बनाया गया हैं और जरूरत मंद लोगों को पूरी व्यवस्था दी जा रही है। प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय कैम्पस को सेनेटाइज किया जा रहा है और लगभग 1100 लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउन लोड किया है ओर लगभग 400 लोगों ने आई गोट दिक्षा पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

एनएसएस की कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा ने बताया कि सभी एन एस एस की छात्रायें शिवानी, सविता, नेहा, प्रिया, निशू, सरेाज, संगीता, जोया, रूबी, साक्षी, सौम्या, मोनिका आदि ने अपने-अपने गांव एवं क्षेत्रों में सामाजिक दूरी एवं सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक अभियान चलाया ओर लोगों को लाक डाउन का पालन करना एवं मास्क का प्रयोग करना एवं एक दूसरे के बीच कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाये रखना और घर से बाहर न निकलना आदि के विषय में जागरूक किया। भारत सरकार के निर्देशानुसार छात्राओं ने किसानों को बताया कि सामाजिक दूरी बनाकर वे फसलो की कटाई कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button