यूपी में 9 गुना तेज है डेंगू का डंक, 21 हजार से ज्यादा लोग आ चुके चपेट में

यूपी में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। इस साल करीब 21 हजार से ज्यादा डेंगू की जद में आ चुके हैं। पिछले साल की तुलना में नौ गुना से ज्यादा लोगों पर डेंगू मच्छर हमला बोल चुका है।
अब तक 21 हजार लोग आ चुके चपेट में
स्वास्थ्य विभाग में संचारी रोग निदेशक डॉ. जीएस बाजपेयी के मुताबिक पिछले साल पहली नवम्बर तक 2204 मरीज थे। वहीं वर्ष 2021 में इसी तारीख में मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार 687 हो गई है। आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले लखनऊ में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है।
लक्षण
तेज बुखार, सिर, मांसपेशियों, जोड़ों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द कमजोरी लगना, भूख न लगना व मरीज का जी मिचलाना चेहरे, गर्दन, चेस्ट, पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज पड़ना है। वहीं डेंगू हेमरेजिक में नाक, मुंह, मसूड़े व मल मार्ग से खून आना है। साथ ही डेंगू शॉक सिंड्रोम में ब्लडप्रेश लो होना, बेहोशी होना शरीर में प्लेटलेट्स लगातार कम होने लगना है।
डेंगू से बचाव
घर व आस-पास पानी को जमा न होने दें। कूलर, बाथरूम, किचन में जलभराव पर ध्यान दें । एकत्र पानी में मच्छर का लार्वा नष्ट करने का तेल स्प्रे करें। एसी की पानी टपकने वाली ट्रे को रोज साफ करें। घर में रखे गमले में पानी जमा न होने दें। छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज साफ करें। शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को फुल पेंट व पूरी बाजू की शर्ट पहनाएं। संभव हो तो मच्छरदानी लगाकर सोएं।
खानपान का रखें ध्यान
बुखार में आहार का ध्यान रखें। हरी सब्जियां, फलों के साथ सुपाच्य भोजन करें। तरल चीजें खूब पिएं। पानी सूप, दूध, छाछ, नारियल पानी, ओआरएस का घोल, जूस, शिकंजी आदि लें। बासी व तैलीय खाना न खाएं।