उत्तर प्रदेशऔरैया

खोयला गांव पहुंची स्वास्थ विभाग की डॉक्टर विहीन टीम

औरैया। क्षेत्र के गांव खोयला मे फैले बुखार की खबर हिन्दुस्थान समाचार ने प्रमुखता से जारी की थी। इस खबर का असर शनिवार को देखने को मिला जब एक डॉक्टर विहीन स्वाथ विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने घर—घर जाकर बुखार पीड़ितों को देखा, खून के नमूने लिए और दवा वितरित की।

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र के गांव खोयला मे पिछले पन्द्रह दिन से फैले बुखार से गांव मे दहशत फैल गई थी। स्वास्थ टीम गांव पहुंची और नमूने लिए जिसमें बारह जांचों में चार मरीज डेंगू पीड़ित निकले थे। जांच तो पीड़ितों को दी गई लेकिन दवाई नहीं दी गई। मरीजों की संख्या बढ़ने पर हिन्दुस्थान समाचार ने प्रमुखता से खबर जारी की थी। इसका असर शनिवार को देखने को मिला। यहां पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर विहीन टीम गांव खोयला पहुंची टीम में फार्मेसिस्ट गौरव कुमार,लैब टेक्नीशियन सौरभ पाल,स्वास्थ पर्यवेक्षक जे डी चौधरी एवम आशा सुमन देवी थी।

स्वास्थ टीम ने घर—घर जाकर मरीजों को देखकर दवाइयां वितरित की। टीम ने कुल 52 बुखार पीड़ितों को देख जिसमें बत्तीस मरीजों के खून के नमूने लिए गए।लैब टेक्नीशियन ने बताया कि लिए गए खून के सैम्पलों से डेंगू,मलेरिया,चिकिन गुनिया,टाइफाइड तथा कोरोना की जांच कानपुर से कराई जाएगी जो तीन या चार दिन के अंदर गांव आकर पीड़ितों को दी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर इलाज की सुविधा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button