उत्तर प्रदेशपीलीभीत

रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते ट्रेन की चपेट मे आने से रेलवे कर्मचारी की मौत, मचा हड़कम्प

पीलीभीत। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी स्थित रेलवे क्रॉसिंग 203 ट्रैक पर मेंटनेंस का कार्य चल रहा था, उसी दौरान टनकपुर से शक्ति नगर जा रही इलेक्ट्रॉनिक रेल त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट मे आने से एमसीएम सिग्नल की पोस्ट पर तैनात कर्मचारी भजन सिंह राणा पुत्र श्रीराम की मौत हो गई। आनन फानन में रेलवे प्रशासन के कर्मचारी व अफसर घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी है।

वहीं मृतक की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना से रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। सवाल यह उठता है कि जब रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था तो ट्रेन के निर्धारित समय के अनुसार ट्रैक को खाली कर देना चाहिए था। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ट्रेन के गुजरने के समय रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य कराने के निर्देश किसने दिए। मामले में पुलिस छानबीन कर कार्रवाई में जुटी है। वही रेलवे के जिम्मेदार अफसर घटना के तथ्यों को छुपाने में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button