उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

UP में भी सस्‍ती हो सकती है बिजली! पंजाब-उत्तराखंड में दाम घटने के बाद योगी सरकार पर बढ़ा दबाव, 2 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार जनता को बड़ा तोहफा दे सकती है. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले कई राज्यों में बिजली की दरें कम करने की तैयारी की जा रही है. पंजाब और उत्तराखंड हाल ही में बिजली की कीमतों में कटौती का ऐलान कर चुके हैं. इसके बाद अब यूपी में भी बिजली की दर कम करने का दबाव योगी सरकार पर बढ़ गया है. अगर दोनों राज्यों की तरह ही यूपी में भी दाम घटते हैं तो इसका फायदा यूपी के करीब 2 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को होगा.

यूपी के विद्युद उपभोक्ता परिषद ने पहले ही बिजली की दरें कम करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि बिजली कंपनियों के पास पहले से ही उपभोक्ताओं को हजारों करोड़ रुपये बकाया हैं. इसी आधार पर कीमतों में कौटती की जा सकती है. सितंबर महीने में इस मांग को लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रत्यावेदन दाखिल किया था. इसकी रिपोर्ट 15 दिन में आनी थी. लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आ सकी है. इस पर बिजली कंपनियों की तरफ से अभ तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है.

यूपी में सस्ती होगी बिजली!

उपभोक्ता परिषद ने कमीशन में याचिका दाखिल कर कहा था कि बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कंपनियों पर 20596 करोड़ रुपये बकाया हैं. इसके एवेज में उपभोक्ताओं के लिए अगले पांच सालों तक बिजली की दरों में 6.8 फीसदी की कटौती की जाए. दरों में कटौती को लेकर उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री से सरकार द्वारा सहयोग किए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार को प्रस्ताव का सहयोग करने का निर्देश बिजली कंपनियों और पावर कॉर्पोरेशन को देना चाहिए. जिससे बिजली की कीमतों में कटौती की जा सके.

पंजाब में 3 रुपये प्रति यूनिट सस्ती हुई बिजली

विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों पर उपभोक्ता परिषद की याचिका पर रिपोर्ट तलब की है. लेकिन सरकाऱ और बिजली कंपनियों दोनों ने ही मामले पर चुप्पी साधी हुई है. बता दें कि पंजाब में बिजली पर 3 रुपये प्रति यूनिट कम किया गया है. घरेलू उपभोक्ताओं को इसका काफी फायदा मिलेगा. अब पंजाब में बिजली की नई कीमत 1.19 रुपये प्रति यूनिट होगी. इसका फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो 7 किलोवॉट तक बिजली इस्तेमाल करते हैं.

पंजाब में पहले 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल पर 4.19 रुपये देने होते थे. अब 100 यूनिट तक 1.19 रुपये देने होंगेय वहीं पहले 300 यूनिट पर 7 रुपये प्रति यूनिट लगता था. लेकिन अब 4 रुपये ही चुकाने होंगे.

Related Articles

Back to top button