बर्थडे स्पेशल: 30 किलो का लहंगा पहन कर माधुरी दीक्षित ने किया था जबरदस्त डांस, देखिए Video

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित दुनिया भर में अपनी खूबसूरती, अदाकारी और बेहतरीन डांस फॉर्म के लिए मशहूर हैं. माधुरी अपने डांस को लेकर इतनी समर्पित हैं कि इसके लिए वो हर बाधा को खूबसूरती से पार कर जाती हैं. माधुरी दीक्षित आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं माधुरी के डांस को लेकर समर्पण का ही एक किस्सा. इस उम्र में भी माधुरी हर दिन क्लासिकल डांस का रियाज करती हैं जिसकी तमाम वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं.
माधुरी के एक एख ठुमके और अदाओं पर फैंस का दिल भी जोर जोर से धक धक करता है. माधुरी के डांस और मुस्कुराहट का हर कोई कायल है. माधुरी उन अभिनेत्रियों में से हैं. जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन में हिट फिल्मों के साथ-साथ बेहतरीन ड्रेसेस पहनी हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि माधुरी ने फिल्म देवदास में एक गाने में भारी-भरकम लहंगा पहना था. जिसकी कीमत भी लाखों में थी.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे. इस फिल्म में एक गाना था ‘काहे छेड़े मोहे..’, इस गाने में माधुरी ने बेहतरीन डांस किया था. जिसकी काफी प्रशंसा की जा रही थी. इस गाने में माधुरी दीक्षित ने जो लहंगा पहना था. उसका वजन करीब 30 किलो था. तीस किलो के लहंगे में ऐसा जबरदस्त डांस फैंस के लिए माधुरी का ही कॉपीराइट हो सकता है. इतना ही नहीं उस वक्त इस लहंगे की कीमत 20 लाख रुपए बताई जाती है.