सलमान खान के फार्म हाउस पर ये करती नजर जैकलीन

बॉलीवुड मे कई बेहतरीन फिल्में देने वाली जैकलीन फर्नाडिस लॉकडाउन में अपने समय का सही इस्तेमाल कर रही हैं. वैसे इन दिनो वह अपने घर मे नहीं बल्कि सलमान खान के साथ हैं. जी हाँ, वह सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस मे हैं. वहीं सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर जैकलीन ने अपने डेली रूटीन पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है.566
आप सभी को बता दें कि इन दिनो जैकलीन सलमान खान के परिवार के साथ उनके पनवेल फार्म हाउस पर समय बिताने मे मशरूफ़ हैं. ऐसे मे उन्होंने वहां की खूबसूरत लोकेशन और अपने डेली रूटीन पर एक खूबसूरत शॉर्ट फिल्म बनाई है. वहीं सलमान खान ने यह क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जो आप देख सकते हैं. सलमान ने इस क्लिप को कैप्शन दिया है, ”जैकलीन फर्नांडिज द्वारा निर्मित एक फिल्म…”
वैसे जैकलीन ने इसमें सलमान खान के फार्महाउस के जानवरों सहित क्लीनिंग और कुकिंग स्टाफ को भी कैप्चर किया है और यह वीडियो 3.48 मिनिट का है. इस दौरान जो इस वीडियो मे नहीं है वह है सलमान खान. जैकलीन की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है और इस तस्वीर मे वह कपड़े सुखाती हुई दिखाई दे रहीं हैं.