हालात सामान्य होते ही चीन में रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. हालात इतने खराब हैं कि हर कोई अपने घर में कैद होने को मजबूर है. इस महामारी ने एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री को भी अपने चपेटे में ले लिया है.
जगह-जगह सिनेमा हॉल बंद हैं और शूटिंग रोक दी गई है. ऐसे वक्त में अब खबर आ रही है चीन में बहुत जल्द एक बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने जा रही है.
चीन में रिलीज होगी सुपर 30
हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म सुपर 30 की जिसे चीन में रिलीज करने की तैयारी है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि जैसे ही चीन में हालात सामान्य होंगे, वहां सबसे पहले बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 को रिलीज किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो ये कोरोना के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी.
इतने दिनों के लिए देश में लॉकडाउन बढ़ने की उम्मीद, जानिए
रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ के मुताबिक सुपर 30 को चीन में सेंसरशिप के लिए दे दिया गया है. हालात ठीक होते ही फिल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया जाएगा. बता दें कि विकास बहल निर्देशित सुपर 30 साल 2019 में रिलीज की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ऋतिक की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी. फिल्म मैथमेटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित थी.