फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन हुआ अयोध्या कैंट, UP विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा कदम

यूपी के फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है. फैजाबाद जंक्शन का नाम अब अयोध्या कैंट कर दिया गया है. इसे लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है. नाम बदलने को लेकर योगी सरकार की तरफ से फैसला पहले ही ले लिया गया था. अक्टूबर महीने में सीएम ऑफिस की तरफ से एक ट्वीट कर फैजाबाद का नाम बदले जाने की जानकारी दी गई थी. सीएम ऑफिस की तरफ से कहा गया था कि सीएम योगी ने फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया है. बात दें कि साल 2018 में फऐजाबाद जिला और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था.
योगी सरकार ने फैजाबाद के साथ ही इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया था. फरवरी 2020 में प्रयागराज के चार स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे. जिसके बाद इलहाबाद जंक्शन अब प्रय़ागराज जंक्शन हो गया है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले फैजाबाद रेलवे स्टेशन अयोध्या किया जाना योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है.
अयोध्या कैंट हुआ फैजाबाद जंक्शन
Faizabad Junction railway station re-named to Ayodhya Cantt. railway station in Lucknow Division of Northern Railways
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2021
योगी सरकार ने बदले कई शहरों के नाम
यूपी के कई जिलों और शहरों के नाम बदले जाने की मांग की जा रही है. जबकि सीएम योगी फैजाबाद और इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या और प्रयागराज पहले ही कर चुके हैं. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट कर दिया गया है. योगी सरकार ने यूपी में सरकार बनने के एक साल के बाद फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. उसके बाद राज्य सरकार ने पूरे अयोध्या जिले में मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगा दी थी.
अयोध्या कैंट हुआ फैजाबाद जंक्शन
उससे पहले अयोध्या के पांच किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब बैन था. योगी सरकार ने राज्य के मुगलसराय का नाम भी बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया था. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाना योगी सरकार के बड़े फैसले के तौर पर देखा जा रहा है. नाम बदलने पर मुहर तो पहले ही लग चुकी थी. अब नाम बदल भी गया है. अब फैजाबाद जंक्शन को अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा.