उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेटे की हत्या करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

लखनऊ। सआदतगंज पुलिस ने रंगाई का काम करने वाल फरहान की हत्या करने के आरोप में उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। फरहान की हत्या अवैध संबंध के शक में गला दबा कर की गई थी। इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मुताबिक चौक निवासी फरहान के पिता इरफान का कश्मीरी मोहल्ले में रंगाई का कारखाना है। जहां फरहान पिता और बड़े भाई तनवीर के साथ काम करता था। पांच अक्टूबर को संदिग्ध हालत में फरहान का शव कारखाने में लटकता मिला था। लेकिन परिवार वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची थी।

उस वक्त पिता इरफान और भाई तनवीर ने अलग-अलग बयान दिए थे। जिसकी वजह से पुलिस का शक गहरा गया था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फरहान की मौत गला दबाए जाने के कारण होने की बात सामने आई थी। उसके सिर पर चोट के निशान भी मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पड़ताल किए जाने पर इरफान के एक महिला से संबंध होने की बात पता चली थी। फरहान पिता के अनैतिक संबंधों का विरोध कर रहा था। पांच अक्टूबर को कारखाने में ही झगड़ा होने के बाद इरफान और तनवीर ने गला दबाने के साथ फरहान को पीटा था। उसकी मौत होने के बाद शव को फंदे से लटका कर खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की गई थी।

Related Articles

Back to top button