उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 40 लाख का सोना, जानें किस तरह पकड़ में आए बदमाश

लखनऊः चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दुबई से आए एक यात्री के पास से लगभग 40 लाख का सोना बरामद किया गया. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब पकड़ा तो आरोपी यात्री सोने से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत सोने को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. बरामद सोने के बाबत पूछताछ जारी है.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारी पौल जॉर्ज ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-8457 द्वारा दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान यात्री के पास से 813 ग्राम सोना बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कुल कीमत 40 लाख 26 हजार 825 है. यात्री सोने को पेस्ट के रूप में डालकर लखनऊ एयरपोर्ट लाया था.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आए दिन बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तस्कर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सक्रियता से पकड़े जाने के बावजूद तस्कर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button