उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक हजार रुपये में फ्लैट कैसे दे पाएगी योगी सरकार, जानें कैसे संभव होगा यह असंभव काम

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मलिन बस्तियों में रहकर दुखदायी जीवन बिताने वाले गरीबों के महुत ही महत्वपूर्ण कार्य करने जा रही है. एक ही दिन पहले जी मीडिया ने आपको खबर दी थी कि यूपी सरकार इन मलिन बस्तियों की जगह पर पीपीपी माॅडल पर विकसित किए जाने वाले अपार्टमेंट बनवाने जा रही है. ये फ्लैट मलिन बस्ती के लोगों को मात्र एक हजार रुपये पंजीकरण शुल्क पर दिए जाएंगे, पर आखिर ये सब सरकार कर कैसे पाएगी.

कैसे निकलेगा खर्चा

सवाल उठता है कि इतने सस्ते फ्लैट बन कैसे पाएंगे, तो इसका जवाब है कि सरकान मलिन बस्ती की जमीन विकासकर्ता को मुफ्त देगी. साथ ही बस्ती की कुछ जमीन विकासकर्ता को व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए देगी. इसमें व्यावसायिक कांप्लेक्स बनेगा, इससे विकासकर्ता अपने खर्चे निकालेंगे. जमीन पर विकासकर्ता अपने पैसों से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनवाएगा. इसी अपार्टमेंट के फ्लैट सरकार इन मलिन बस्तियों में रहने वाले उन लोगों को देगी जिनके पास कहीं दूसरा पक्का मकान नहीं है. लाभार्थियों को आधार से जोड़कर फ्लैट दिए जाएंगे. अपार्टमेंट में कम्युनिटी हाल, बच्चों के खेलने का स्थान, पीने का शुद्ध पानी, सीवेज व ड्रेनेज सिस्टम, अच्छी सड़क आदि सामुदायिक सुविधाएं मिलेंगी. इससे पहले ऐसा ही मॉडल गुजरात में भाजपा की सरकार के दौरान अपनाया जा चुका है. इस योजना को अमली जामा पहनाने के क्रम में योगी कैबिनेट ने दो दिन पहले ही ‘उत्तर प्रदेश स्व-स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021’ को मंजूूरी दे दी है.

कहां बनेंगे ये अपार्टमेंट

इस योजना के लिए ऐसी मलिन बस्तियां चुनी जाएंगी जो राजकीय भूमि पर, नगरीय निकायों की भूमि पर, नजूल की भूमि पर बनी हों. साथ ही जो शहरों में मुख्य स्थानों पर होने के साथ ही व्यावसायिक रूप से संगत भी हों. उन बस्तियों को नहीं लिया जाएगा जो नदी, नाले पर बनी हों. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर निगमों व नगर परिषद में एक समिति बनेगी. नगर निगम में मंडलायुक्त व नगर पालिका परिषद वाले शहरों में जिलाधिकारी इसकी अध्यक्षता करेंगे. यह समिति डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराएगी. डीपीआर स्वीकृत होने के बाद टेंडर निकालकर विकासकर्ताओं का चयन किया जाएगा. इस योजना के शुरू होने से मलिन बस्तियों के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही, इससे भाजपा को भी चुनावी लाभ मिलने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button