उत्तर प्रदेशबदायूं

जीजा को पीएम आवास योजना के तहत दो लाख मिले तो साले की नीयत बिगड़ी, किया ये चौंकाने वाला काम

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

बदायूं जिले में पुलिस ने 6 साल के बच्चे की अपहरण का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. यहां बच्चे के मामा ने डेढ़ लाख रुपए की फिरौती के लिए अपने भांजे का अपहरण (Kidnapping) करके अपने घर में छुपा दिया और चोरी के फोन से अपने बहनोई से डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी. दरअसल, आरोपी के जीजा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख मिले थे जिसको देखकर उसकी नीयत खराब हो गई थी.

क्या है पूरा मामला

बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी गांव के रहने वाले फिदा हुसैन के 6 साल के बेटे जुनैद का शनिवार शाम को अपहरण हो गया था. जुनैद के अपहरण के बाद फिदा हुसैन के फोन पर एक कॉल आई जिस पर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. फिदा हुसैन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन मुड़िया गांव में और फोन नंबर वजीर नाम के व्यक्ति का था. पुलिस ने वजीर व उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वजीर ने बताया कि उसका मोबाइल कई दिन पहले ही चोरी हो चुका है.

इस दौरान पुलिस को मोबाइल की लोकेशन मुड़िया गांव में ही मिली. पुलिस ने शक के बिना पर मुड़िया गांव घेर लिया और वजीर के घर के आस-पास तलाशी ली. तलाशी के दौरान वजीर के पड़ोसी शाहरुख के घर में अपहरणकर्ता जुनैद मिला. शाहरुख फिदा हुसैन का ममेरा साला है और अक्सर उसके घर आया जाया करता था. जुनैद के पिता फिदा हुसैन मजदूर हैं और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख मिले थे. जिसको देखकर उनके ममेरे  साले की नीयत खराब हो गई और उसने अपने भांजे जुनैद का अपहरण करके अपने ही घर में छुपा दिया. पुलिस ने आरोपी मामा शाहरुख को गिरफ्तार करके उसके पास से दो मोबाइल और दो सिम बरामद किये हैं.

पुलिस ने सुलझाया मामला

अपहरण के इस मामले में एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि फिदा हुसैन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख मिले थे. जिसे देखकर उसके ममेरे साली की नीयत खराब हो गई थी जिसके चलते उसने फिदा हुसैन के 6 साल के बेटे का अपहरण करके अपने ही घर में छिपा दिया था. पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से जुनैद को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी शाहरुख को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि अपहरण की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हज़ार का इनाम भी दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button