
67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन सोमवार को दिल्ली में किया गया. उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायडू ने इस मौके पर कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कंगना रनौत, धनुष और मनोज वाजपेयी को इस बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसी साल मार्च में नेशनल अवॉर्ड की घोषणा की गई थी. कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है. कंगना रनौत को चौथी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. कंगना रनौत ट्रेडिशनल अवतार में बेहद सुंदर दिखीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें शेयर कीं. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धनुष और मनोज बाजपेयी को दिया गया है. धनुष को उनकी फिल्म असुरन और मनोज बाजपेयी को भोसले के लिए यह सम्मान मिला है.
रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
इस फंक्शन में बॉलीवुड कलाकारों के साथ रजनीकांत भी शामिल हुए हैं. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड के फंक्शन में रजनीकांत जी को स्टेंडिंग ओवेशन दी गई. इसके साथ ही उनकी जर्नी का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें मोहनलाल, अमिताभ बच्चन और ए आर रहमान ने उनके लिए मैसेज दिया है. रजनीकांत ने अपना ये अवॉर्ड अपने गुरू के बालाचंदर को डेडिकेट किया है.
#WATCH | Superstar Rajinikanth receives the Dadasaheb Phalke Award at 67th National Film Awards ceremony in Delhi. pic.twitter.com/3l51GaQBix
— ANI (@ANI) October 25, 2021
More Photos :
Thalaivar @rajinikanth and @dhanushkraja at National film awards . Delhi #Annaatthe #NationalFilmAwards #DadasahebSuperstarRAJINI #DadasahebPhalkeAward pic.twitter.com/5FWe16nD59
— Ⓜ️🅰️N🅾️ (@rajini_mano) October 25, 2021
📍The award for the Best Actor (shared) goes to @BajpayeeManoj for 𝑩𝒉𝒐𝒏𝒔𝒍𝒆 (𝑯𝒊𝒏𝒅𝒊) and @dhanushkraja for 𝑨𝒔𝒖𝒓𝒂𝒏 (𝑻𝒂𝒎𝒊𝒍)#NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/ikyYk6JLYs
— MIB India 🇮🇳 #AmritMahotsav (@MIB_India) October 25, 2021
सिंगर बी प्राक और सावनी रविंद्र को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बी प्राक को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर और सावनी रविंद्र को ‘रान पटेला’ गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर केटेगरी में सम्मानित किया गया है.
67th National Film Awards | Singers B Praak and Savani Ravindra receive the award in the 'Best Male Playback Singer' (for “Teri Mitti”) and 'Best Female Playback Singer' (for “Raan Petala”) categories respectively. pic.twitter.com/v8ei1LlmI4
— ANI (@ANI) October 25, 2021
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को भी बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर नितेश तिवारी को ये अवॉर्ड दिया गया है. कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी के अलावा विजय सेतुपति, पल्लवी जोशी, नागा विशाल, करुप्पु दुराई और विवेक अग्निहोत्री सहित कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.