ताज़ा ख़बरमनोरंजन

थलाइवी की सफलता के लिए खुद पर इतरा रही हैं कंगना रनौत, कहा- मैं पहले से और भी फेमस…

चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाती है. कंगना एक से एक नायाब फिल्मों में काम करके हर किसी को खुद का दीवाना बना चुकी हैं.एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर छाई हुई हैं. थलाइवी हाल ही में रिलीज हुई है इसके लिए एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी हो रही है.

ऐसे में अब कंगना फिल्म थलाइवी को मिल रही सराहनीय प्रतिक्रिया से खासा खुश हैं. वह इस फिल्म की सफलता के लिए अपनी टीम को श्रेय भी दे रही हैं. लेकिन वह इसके लिए खुद की तारीफ भी कर रही हैं. यही कारण है कि हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह थलाइवी के बाद से अब पहले से कहीं अधिक लोकप्रिय हो गई हैं.

जब से कंगना(kangana ranaut) की फिल्म थलाइवी  स्ट्रीमिंग पोर्टल पर रिलीज हुई है, फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है. हर कोई लगातार कंगना की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहा है. कंगना का कहना है कि उनकी अलग सोच होने के बाद भी दूसरी सोच के लोगों ने भी फिल्म के लिए उनकी काफी तरीफ की है.

इतना ही नहीं कंगना ने कहा कि मैं अपना काम खुद करती हूं और मैं अपनी जगह पर हूं. अधिकतर एक्ट्रेस बड़े एक्टर्स के साथ काम करके फेमस होती हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करती मैं फिल्म के लिए अपने बारे में सोचती हूं. हां ये सच है कि अब मैं पहले से ज्यादा फेमस हो गई हूं.

एक्ट्रेस (kangna film) ने कहा है कि ये वक्त मेरे करियर का काफी अच्छा चल रहा है, इस बात से भी मैं इंकार नहीं करूंगी. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय कंटेंट के खिलाफ फिल्म होने के बावजूद कंगना खुश हैं, थलाइवी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं फिल्म की सफलता के लिए कंगना ने लेखन, निर्देशन और बाकी की टीम को शुक्रिया कहाहै.कंगना ने फिल्म के अपने कोस्टार्स की भी काफी तारीफ की है. कंगना ने कहा है कि अरविंद स्वामी सर बहुत ही शानदार हैं. आपको बता दें कि थलाइवी थिएटर के अलावा ओटीटी (ott) के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

Related Articles

Back to top button
65 साल के बुजुर्ग ने की बच्ची से हैवानियत: बहाने से घर बुलाकर किया रेप, चल भी नहीं पा रही थी मासूम अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 से शुरू होगा मुख्य अनुष्ठान, जानिए किस दिन होगा कौन सा पूजन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी