ताज़ा ख़बरदेशबड़ी खबर

अगर अब कोरोना वॉरियर्स पर किया हमला तो सीधे होगी जेल, मोदी कैबिनेट ने पास किया अध्यादेश

कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमले को लेकर मोदी सरकार सख्त हो गई है. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोरोना वॉरियर्स और हेल्थ वर्कस की सुरक्षा को लेकर नए अध्यादेश लाया गया. मोदी सरकार ने कहा कि देश में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.corona warriors

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कई जगह डॉक्टरों के खिलाफ हमले की जानकारी आ रही हैं. सरकार इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार इसके लिए एक अध्यादेश लाई है. इसके तहत कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.

 अध्यादेश के बारे में खास बातें

– सरकार की ओर से महामारी रोग अधिनियम में संशोधन के लिए नया अध्यादेश लाया गया है.

– अब कोरोना वॉरियर्स पर का हमला गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में आएगा.

– इस पूरे मामले की 30 दिनों में जांच पूरी होगी और एक साल में फैसला आएगा.

– हमले के मामले में 3 महीने से 5 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है.

ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने और हत्या का आरोप, UAPA के तहत केस दर्ज  

– घटना की गंभीरता के आधार पर 50, 000 से 2 लाख तक का जुर्माना लगेगा.

– गंभीर मामले में 6 महीने से 7 साल तक की कैद की सजा सुनाई जा सकती है.

– गंभीर मामले में 1 लाख से 7 लाख तक जुर्माने का प्रावधान होगा.

– कोरोना वॉरियर्स के वाहन और क्लिनिक के नुकसान के मामले में आरोपियों से मुआवजे के रूप में बाजार मूल्य की दोगुनी दर ली जाएगी

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से बातचीत की थी. अमित शाह ने डॉक्टरों को भरोसा दिलाया था कि उनके खिलाफ कोई हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार उनके साथ है. इसके बाद सरकार की ओर स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाने का फैसला किया गया.

बाराबंकी : लॉकडाउन में मैच खेल रहे 9 नामजद 20 अज्ञात पर केस

अपने लिए विशेष केंद्रीय कानून की मांग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कई दिनों से कर रहा था. पिछले साल स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट भी तैयार किया था, जिसे कानून-वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई थी, लेकिन फाइल गृह मंत्रालय में अटक गई थी.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button