इटावा में ट्रक ने 6 किसानों को कुचला, 1 गंभीर

इटावा। उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और इनमें श्रमिकों की जान जा रही है। बुधवार तड़के इटावा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रक ने पिकअप से जा रहे 7 किसानों को कुचल दिया। 6 किसानों की मौके पर मौत हो गई जबकि 1 किसान को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
6 farmers killed & 1 injured after the pickup-truck in which they were travelling collided with another truck in Friends Colony area of Etawah, last night. R Singh, SP City says, "Farmers were going to market to sell jackfruit. Injured person admitted at Saifai Medical College". pic.twitter.com/lu2dkGaEME
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2020
घटना थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत हुई। एसपी सिटी आर सिंह नेबताया कि सात स्थानीय किसान एक पिकअप में सवार होकर कटहल बेचने जा रहे थे। पिकअप में कटहल भरे थे और उनके ऊपर चार किसान बैठे थे। वहीं पिकअप में आगे ड्राइवर समेत दो किसान बैठे थे। पिकअप नैशनल हाइवे-2 पर था। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी।
सीएम योगी दुखी, आर्थिक मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में एक ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Chief Minister Yogi Adityanath has expressed grief over the death of 6 people in Etawah. He has directed to provide financial assistance of Rs 2 lakh each to the families of the deceased & Rs 50,000 for the injured: Chief Minister's Office (file pic) https://t.co/ntbnGVHnpT pic.twitter.com/JvGeDSyzt1
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2020
उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किये जाने के निर्देश भी दिए हैं।
किसानों को कुचलते हुए निकल गया ट्रक
टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप में पीछे बैठे किसान और कटहल हाइवे पर बिखर गए। अनियंत्रित ट्रक से आगे की ओर टक्कर लगने से जहां आगे की ओर बैठे किसानों ने मौके पर दम तोड़ दिया वहीं हाइवे पर गिरे किसानों को रौंदते हुए ट्रक आगे चला गया।
तेज आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोग
तेज आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए जबकि एक घायल किसान को इलाज के लिए सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। किसानों की मौत की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।