
दिल्ली सरकार ने बढ़ाया वैट, पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए महंगा हुआ, 50 दिन बाद बढ़ी कीमत
दिल्ली में अब पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट बढ़कर 30 फीसदी हुआ, सरकार को ज्यादा आय होगी
नई दिल्ली। देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। हालांकि, इस बदलाव से आम लोगों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फ्यूल पंप पर रिटेल के दाम जस के तस रहेंगे। पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुई ड्यूटी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां वहन करेंगी। एक्साइज ड्यूटी की नई दर मंगलवार आधी रात से लागू हो गई। इससे पहले दिल्ली और फिर पंजाब सरकार ने मंगलवार दिन में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया। अन्य राज्य भी राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा सकते हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपए प्रति लीटर
वैट बढ़ने से दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अब राजनाधी में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए से बढ़कर 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी प्रकार से डीजल की कीमत 62.29 रुपए से बढ़कर 69.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
The price hike will be absorbed by Oil Marketing Companies leading to no increase in retail prices of fuel at the pump. https://t.co/lTTXEDfgfd
— ANI (@ANI) May 5, 2020
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में अब पेट्रोल पर अब वैट बढ़कर 16.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल पर वैट 16.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल पर 27 फीसदी के बजाए 30 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी के बजाय 30 फीसदी वैट लग रहा है।
50 दिन बाद बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
कोरोना संक्रमण के कारण इस समय क्रूड की कीमतों में तेज गिरावट चल रही है। इसको देखते हुए देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में 50 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देश में इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना के आधार पर बदलाव होता है। यह बदलाव विदेशी मुद्रा दर और क्रूड की कीमतों के आधार पर होता है।
पंजाब में 2 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
इधर, कोरोना संकट के चलते भारी घाटे का सामना कर रही पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।