अयोध्याउत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बरबड़ी खबर

कोरोना के ग्रहण से मुक्त हुई अयोध्या

गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव, दूसरी रिपोर्ट आने का इंतजार

महिला व उसके परिजन दूसरी रिपोर्ट आने तक रहेंगे आइसोलेट, अन्य की होगी छुट्टी

अयोध्या। संजाफी हास्पिटल दर्शननगर द्वारा कांइड पैथ लैब की जांच रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने  प्रथम दृष्टया गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमित ठहराते हुए आनन-फानन में सुल्तानपुर जनपद के एल-2 हास्पिटल में ले जाकर भर्ती करा दिया।

सीएमओ सुल्तानपुर डा. सी.बी.एन. त्रिपाठी ने जब संदिग्ध महिला का ब्लड सैम्पल जांच के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ को भेजा तो रिपोर्ट आने के बाद  गुनाह बेलज्जत हुए महिला कोरोना निगेटिव पायी गयी। रिपोर्ट आने के बाद अयोध्या के जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के आलाअफसरों के होश  फाख्ता हो गये।

आनन फानन में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बयान जारी करते हुए पुष्ट किया कि नत्थन का पुरवा निवासिनी गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट कोविड-19 निगेटिव आयी है। दूसरा ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

डीएम का कहना है कि नत्थन का पुरवा गांव के तीन किमी परिधि के जो ग्रामीण क्वारंटाइन किये गये हैं उन्हें घर भेज दिया जायेगा परन्तु महिला व उसके परिजनों को तबतक आईसोलेट में रखा जायेगा जबतक दूसरी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं हो जाती कि वह कोरोना संक्रमित नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button