उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबर

गरीबों के चेहरे पर खुशी भाव लाने के प्रति हम संकल्पित : इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू

अग्निकांड पीड़ित परिवारों को  विधायक ने वितरित की राहत सामग्री

अयोध्या। विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तारुन के ग्राम केशरुआ बुजुर्ग में अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राशन, कपड़े, साड़ी तथा दैनिक उपयोग आने वाली वस्तुओं का वितरण किया है। पीड़ित परिवारों को आवास दिलाने के लिए उन्होने उपजिलाधिकारी से वार्ता भी की है। विधानसभा के सभी थानों में फायर बिग्रेड के वाहन उपलब्ध रहने हेतु एसएसपी से अनुरोध किया तथा जिलाधिकारी से दैवीय आपदा में पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए कहा।

विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि हम गरीब, मजदूर व किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के प्रति संकल्पित है। दैवीय आपदाग्रस्त व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। हमारा यह प्रयास कि क्षेत्र में कोई भी अभावग्रस्त न रहे। सभी की आवश्यकताओं की यथासम्भव पूर्ति हो सके। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन को लेकर गरीबों के समक्ष आने वाली दिक्कतों की जानकारी प्रदान करने की जिम्मेदारियां पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है। कार्यकर्ता द्वारा दी गयी सूची के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को बिना भेदभाव के राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है।
उन्होने बताया कि अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान करने के साथ उनके निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए भाजपा नेता प्रेम वर्मा व संतोष द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि ग्रामवासी बलिकरन निषाद व रामभवन निषाद की पूरी गृहस्थी अग्निकांड में तबाह हो गयी थी।
गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर आलू, आटा, चावल, दाल, चीनी, चायपत्ती, तेल, बिस्कुट, लाई, चना, गुड़, बाल्टी, मग्गा, धोती, कुर्ता,चपल व महिलाओं के लिए साड़ी आदि सहित अन्य जरूरत के सामानों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर उक्त अवसर पर अधिवक्ता पवन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, नालिनेश सिंह ,पतिराज वर्मा, सतेंद्र कॉर्डिनेटर, संजय निषाद, बुद्धीराम निषाद, जिलेश निषाद, अविनाश निषाद, अजय निषाद, सेक्टर संयोजक-प्रेम वर्मा,रामनेवल वर्मा, जिलापंचायत सदस्य रणजीत वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button