डीजीपी मुख्यालय में पुलिस कोरोना सहायता इकाई गठित

लखनऊ। राज्य मुख्यालयकोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को परामर्श एवं मार्गदर्शन देने के लिए डीजीपी मुख्यालय में पुलिस कोरोना सहायता इकाई का गठन किया है। एएसपी साधना सिंह को इस इकाई का नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह जानकारी डीजीपी एचसी अवस्थी ने दी।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी साधना सिंह का मोबाइल नंबर 9454400544 है। ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपने व अपने पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत कठिनाइयों के निदान के लिए इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यह इकाई पूरे लॉक डाउन की अवधि में क्रियाशील रहेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में चुनौतियों का सामना करते हुए अग्रिम पंक्ति में रहकर लॉक कडाउन का पालन कराने के साथ ही आकस्मिक सेवाओं के संचालन, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा एवं क्वारंटीन सुविधा की निगरानी के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। इस ड्यूटी के दौरान पुलिस के कुछ जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।