कारोबार

अब रेल यात्रियों को मिलेंगी पहले से भी बेहतर सुविधाएं, सीनियर रेलवे अधिकारियों और सांसदों के बीच हुई अहम बैठक

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने मंगलवार को दिल्‍ली मंडल के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ एक अहम मीटिंग की. इस मीटिंग में उत्तर रेलवे के सीनियर रेल अधिकारियों ने सांसदों के साथ विचार-विमर्श किया. बताते चलें कि रेलवे के अधिकारियों और सांसदों के बीच हुई यह बैठक रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर हुई थी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य देश की बेहतर सेवा के लिए आम जनता तक पहुंचना, उनके सुझाव प्राप्त करना और रेल से संबंधित मामलों पर जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके उनका समाधान निकालना था.

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर ने सबसे पहले सभी सांसदों का स्वागत किया और उन्हें दिल्‍ली मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास कार्यों और नई पहलों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर दिल्‍ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डिम्‍पी गर्ग ने दिल्‍ली मंडल द्वारा सेवित उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के 22 निर्वाचन क्षेत्रों पर यात्री सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और स्‍टेशनों व रेलगाड़ियों में विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया.

मीटिंग में शामिल हुए लोकसभा और राज्यसभा के ये सांसद

बैठक में उत्‍तर रेलवे और दिल्‍ली मंडल के अनेक वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्‍यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह, लोकसभा सांसद डॉ हर्ष वर्धन, डॉ. सत्‍यपाल, राजेंद्र अग्रवाल, रमेश बिधूड़ी, रमेश चन्‍द्र कौशिक, सुनीता दुग्‍गल, संजय भाटिया, ब्रिजेन्‍द्र सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद सरदार बलविंदर सिंह भुंदर, राम चंदर जांगड़ा और नारायण दास गुप्‍ता ने बैठक में अपने-अपने विचार रखे.

संसद सदस्यों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में बीते वर्षों में उत्तर रेलवे, दिल्‍ली मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. उन्‍होंने दो वर्षों में कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों के अनुसार राष्‍ट्र की सेवा करने के लिए रेलवे को सामूहिक रूप से धन्‍यवाद दिया. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के रेल यात्रियों की विभिन्न मांगों, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को भी सामने रखा. उन्होंने उत्तर रेलवे से आग्रह किया कि बुनियादी ढांचे और जन-सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए. उन्होंने परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए राज्य प्रशासन के साथ जरूरी समन्वय के लिए सहयोग का प्रस्ताव किया. आशुतोष गंगल ने सांसदों को आश्वासन दिया कि उत्तर रेलवे, सांसदों द्वारा उठाए गए मामलों का जल्द से जल्द समाधान करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों की सेवा में सदैव प्रतिबद्ध रहती है.

Related Articles

Back to top button