सोनिया का नाम लेने पर टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ शिकायत, जल्द ही को होगी जेल!

लखनऊ: महाराष्ट्र के पालघर में हुई घटना को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं. कुछ लोग इस घटना को सांप्रदायिक रंग देते हुए बता रहे थे कि इसमें किसी खास धर्म के लोग शामिल हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार की तरफ से गिरफ्तार किए गए 101 लोगों के नाम जारी कर बताया गया कि इनमें से कोई भी मुस्लिम नहीं है. इसी मामले को लेकर अब टीवी चैनल ‘रिपब्लिक’ के को- फाउंडर और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके खिलाफ FIR की मांग की है.
रिपब्लिक भारत के को-फाउण्डर व एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपने टीवी कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चरित्र हनन का कुत्सित प्रयास किया। साथ ही अर्नब ने सांप्रदायिक भावना भी भड़काया है। आज हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराया। pic.twitter.com/XCMy0ZMh3e
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 22, 2020
लोकतंत्र की सवस्थ परंपराओं को भूल कर और सभी मर्यादाओं को लांघ कर, श्रीमती सोनिया गांधी जी पर किये गए प्रहार और अभद्र शब्दों का प्रयोग निंदनीय है, अस्वीकार्य है।
पत्रकारिता समाज परिवर्तन का बड़ा साधन है, निजी हमला का नहीं।— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 22, 2020
“लोकतंत्र की सवस्थ परंपराओं को भूल कर और सभी मर्यादाओं को लांघ कर, श्रीमती सोनिया गांधी जी पर किये गए प्रहार और अभद्र शब्दों का प्रयोग निंदनीय है, अस्वीकार्य है. पत्रकारिता समाज परिवर्तन का बड़ा साधन है, निजी हमले का नहीं.”सचिन पायलट, कांग्रेस नेता
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. घटना सामने आने के बाद इसे लेकर खूब बवाल हुआ. जिसके बाद कई जगह कहा गया कि इसमें मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने सभी 101 आरोपियों की लिस्ट जारी करते हुए साफ किया है कि इसमें कोई भी शख्स मुस्लिम नहीं है. इसे बेवजह ही सांप्रदायिक रंग दिया गया.