‘पीएम केयर फंड के लिए की जा रही वसूली, हो सरकारी ऑडिट’: प्रियंका गांधी

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर के जरिए एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि पीएम केयर का सरकारी ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने देश के बड़े डिफॉल्टरों के 68,000 करोड़ रुपये माफ किए जाने पर भी उंगलि उठाई है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता जरूरी है।
प्रियंका गांधी ने पीएम केयर फंड के लिए लोगों से वसूली करने का आरोप लगाते हुए सरकारी ऑडिट की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक सुझावः जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपये पीएम केयर के लिए वसूल रहा है। तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑटिड हो।’
एक सुझाव:
जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है। और सरकारी महकमा सबसे सौ सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?
देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए।..1/2 pic.twitter.com/NLnA27CmR3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 2, 2020
प्रियंका ने बैंक डिफॉल्टरों के बकाया 68000 करोड़ रुपये माफ किए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, ‘देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68000 करोड़ माफ हुए, उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें जनता और सरकार दोनों की भलाई है।’
प्रियंका ने अपने ट्वीट के साथ उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के डीएम का एक आदेश भी लगाया है। इस आदेश में उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करके पीएम केयर फंड में 100 रुपये का योगदान करने को कहा है। इस आदेश में कहा गया है कि ऐप डाउनलोड कराकर पफंड में सौ रुपये पीएम केयर फंड में देकर डीएम को अवगत कराया जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस काम में लापरवाही हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।