प्रधान संघ अध्यक्ष नीरा यादव ने पुलिसिया उत्पीड़न का लगाया आरोप

बिना महिला पुलिस घर में घुसी पुलिस, महिलाओं के साथ की अभद्रता
अयोध्या। खंडासा थाने में दर्ज एक मुकदमे में थाना इनायतनगर सहित दो थानों की पुलिस ने इनायतनगर थाना क्षेत्र के सेवरा गांव में एक परिवार के घर पर जमकर तांडव मचाया। दो वाहनों से पहुंची भारी पुलिस बिना महिला कांस्टेबल के दरवाजा खुलवा कर मकान के भीतर घुसी और मुकदमे में आरोपित किए गए युवक को खोजती रही लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा।
विरोध व सवाल करने पर परिवार के सदस्यों को पुलिसकर्मी गालियां देकर धमकाते रहे। जिससे महिलाएं सहमीं रहीं। विरोध करने व कार्रवाई के बाबत सवाल करने वालो को पुलिसकर्मी गालियां देकर शांत करा देते।
वही परिवार वालों का आरोप है कि बिना महिला पुलिसकर्मियों के घर में घुसे पुलिस के जवान महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। परिवार वालों का कहना है कि भाजपा के स्थानीय विधायक गोरखनाथ के दबाव में स्थानीय पुलिस परिवार का उत्पीड़न कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना खंडासा में दर्ज एक मुकदमें में आरोपित प्रधान संघ के अध्यक्ष नीरा यादव के भांजा इनायतनगर थाना क्षेत्र सेवरा गांव निवासी रजनीश यादव के घर बीती देर रात को दो थानों की पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मियों के पहुंची पुलिस ने घर खुलवा कर जमकर उत्पात मचाया।
वहीं महिलाओं के साथ अभद्रता भी की थाना खंडासा में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 130/20 में 504, 507,आईपीसी 3(1)(क), एस सी एक्ट 67 आईटी एक्ट से संबंधित धाराओं में पुलिस द्वारा उत्पीड़न की कार्रवाई की गई है। घर में घुसे पुलिस कर्मियों द्वारा परिवार के साथ अभद्रता के साथ ही मोबाइल फोन तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने का भी आरोप है।
प्रधान संघ की अध्यक्ष नीरा यादव ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि इस तरह का पुलिसिया उत्पीड़न मिल्कीपुर भाजपा विधायक गोरखनाथ के दबाव में पुलिस कर रही है। खंडासा थाने में दर्ज मुकदमा भी फर्जी है स्थानीय विधायक गोरखनाथ के दबाव में खंडासा पुलिस ने मेरे भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।
वीडियो के माध्यम से नीरा यादव ने शासन प्रशासन से भी न्याय की गुहार लगाई है और भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई न करने की भी अपील की गई है। खंडासा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में भी झोल नजर आ रहा है आरोपित किए गए युवक के पास वादी ने ही किया था किया था फ़ोन कहीं ऐसा तो नहीं मुकदमे में फंसाने की साजिश तो नही । वहीं इस मामले को लेकर प्रधान संघ के अध्यक्ष नीरा यादव द्वारा एसएसपी अयोध्या से भी शिकायत करने की बात कही है।