उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरलखनऊ
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से की अपील- लखनऊ के चिकन उद्योग को दें राहत पैकेज

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। वहीं छोटे और मध्यम उद्योगों की कमर तोड़ दी है। इसमें लखनऊ का चिकन उद्योग भी शामिल है।
इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार से चिकन उद्योग को बचाने की अपील की है और कहा कि इन्हें तुरंत सरकारी मदद और राहत पैकेज दिया जाए. साथ ही मजदूरों को सहायता देने की मांग की।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘लखनऊ के चिकन उद्योग ने देश-विदेश में यूपी का नाम रोशन किया है।’नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहे चिकन उद्योग को इस बंदी के चलते भारी चोट लगी है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को चिकन उद्योग और ऐसे तमाम छोटे व मझोले उद्योगों के लिए तुरंत राहत पैकेज व इसमें काम कर रहे। वहीं मजदूरों के लिए सहायता की घोषणा करनी चाहिए।