बाल विवाह होता दिखे तो चाइल्ड लाइन 1098 पर दें सूचना: आलोक राव

गोंडा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा के लिए थारू जनजाति महिला विकास समिति के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 संचालित किया जा रहा है। बाल विवाह रोकने हेतु कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने विभिन्न संस्थाओं के लोगों का शपथ दिलाया।
ठस दौरान मौजूद लोगों ने शपथ लिया कि देश में बाल विवाह रोकने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। हम सभी कभी भी बाल विवाह के भागीदार नहीं बनेंगे। जहां कहीं भी ऐसा हो रहा होगा या हमें किसी भी या हमें किसी भी के माध्यम से जानकारी मिलेगी तो हम उस बाल विवाह में सहभागिता करने से इनकार करेंगे और बाल विवाह रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
किसी भी बाल विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,बाल कल्याण समिति गोंडा, 112 पुलिस सेवा एवं 181 महिला हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रोबेशन अधिकारी, वन स्टाप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, स्वयंसेवी संस्थाओं पर फोन द्वारा सूचित करेंगे तथा संबंधित थानों को भी सूचित करेंगे। मैं अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील करूंगा कि बाल विवाह समाप्त करने के लिए हर संभव कदम उठाएं और उन लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करें जो बच्चों के साथ अपराध करते हैं।
शपथ ग्रहण में बाल कल्याण समिति सदस्य कासिम हुसैन काजिमी, अतुल पांडे, बाल कल्याण अधिकारी सर्वजीत गुप्ता, चाइल्ड लाइन रेलवे समन्वयक अकबाल उस्मानी, चाइल्ड हेल्पलाइन कोलैब 1098 जिला समन्यवक आशीष मिश्रा, देवीदयाल तिवारी, देवमणि मिश्र, मेवालाल, शहजाद अली तथा सबसेंटर हेड बृजभूषण यादव, महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्यवक ज्योत्सना सिंह, वन स्टाफ सेंटर गोंडा से स्वाति पांडेय, निधि त्रिपाठी, रिचा तिवारी, जिला बाल कारागार से संजय कुमार एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई से अरविंद कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।