ताज़ा ख़बरदेशबड़ी खबर

भारतीय नौसेना ने अपने अंदाज में कोरोना योद्धाओं को किया सलाम, रोशन हुआ समंदर

कोरोना वायरस के खिलाफ योद्धाओं की भूमिका निभा रहे देश के सभी डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में रविवार को आर्मी और एयरफोर्स की ओर से खास अंदाज में सलामी दी गई. आर्मी और एयरफोर्स के बाद नौसेना ने भी कोरोना योद्धाओं को अपने अंदाज में सलामी दी.

navy

कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्‍मान में ‘इंडिया सैल्‍यूट कोरोना वारियर्स’ अभियान के तहत कोच्चि के एर्नाकुलम चैनल में दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों ने सागर को जगमग कर दिया.

भारतीय नौसेना ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में अपने जहाज से समुद्र को जगमगाते हुए आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा पेश किया.

तमिलनाडु में नौसेना ने आइएनएस सहयाद्री और आइएनएस कामोत्रा को चेन्‍नई के तट पर कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में रोशनी से जगमग किया.

बता दें देशभर में 10,12 नेवी ऑफिसर्स हैं. अलग-अलग जगहों पर भारतीय नौसेना की ओर से सम्मान दिया गया. वहीं, देश में कुल नेवल एसेट 295 है. नेवी के पास 16 सबमरीन है. मेजर पोर्टस और टर्मिनल 12 हैं.

कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सेना ने किया सलाम

तीनों सेनाओं का कोरोना योद्धाओं को सलाम

देश की तीनों सेनाओं ने अपने-अपने तरीके से कोरोना योद्धाओं को सलामी दी. जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र से लेकर बंगाल की खाड़ी तक सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया.

कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए तीनों सेनाओं ने अनोखा अंदाज अपनाया. वायु सेना ने पूरे देश में फ्लाई पास्ट कर फूल बरसाए और डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को धन्यवाद देने के साथ-साथ उनकी हौसला अफजाई की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button