उत्तर प्रदेशगोण्डाताज़ा ख़बरबड़ी खबर

मुंबई से पैदल 12 दिन में गोंडा पहुंचे राम दयाल

आर्यनगर, गोंडा। एक कहावत है कि ‘मरता क्या नहीं करता‘ की कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब एक युवक मुंबई से पैदल चलकर 12 दिन में घर पहुंचा। चिकित्सकों द्वारा उसके स्वास्थ्य की जांच कर आगामी 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन के लिए सेल्फ सेंटर भेज दिया गया है।

मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के सिसई माफी गांव का है। गांव निवासी राम दयाल (40) घर से 4 माह पहले जीविका चलाए जाने के लिए मुंबई गया हुआ था,वहां पर कपड़ा बुनाई का कार्य कर कमाई कर रहा था, एक माह पहले कोरोनावायरस के चलते संपूर्ण देश में लाकडाउनलोड कर दिया गया इसके कारण उसका कारोबार ठप हो गया, जिससे उसके सामने आर्थिक दिक्कतें आ गई।

12 दिन पहले वह हिम्मत जुटाकर मुंबई से पैदल अकेले चल दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह पर जांच कराने आए उसने बताया कि वह मुंबई से चलकर नासिक, इंदौर व कानपुर होते हुए सीधे चिकित्सालय आया है। उसकी इच्छा की चिकित्सकीय परीक्षण कराकर ही घर जाए। पैदल चलते चलते उसे अब काफी थकान आ गई है पैरों में सूजन आ गई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा. अजय यादव ने बताया कि युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर आगामी 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन के लिए श्री सत्य साईं इंटर कॉलेज खरगूपुर एंबुलेंस द्वारा भेज दिया गया है।

मुंबई, जम्मू से आए चार लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मुंबई व जम्मू से आए हुए कस्बा दुबहा बाजार के चार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया गया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहर्रम अली ने बताया कि मुंबई से 03 जम्मू से एक युवक के घर आने की सूचना मिली थी। इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग कर सभी को आगामी 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी गई।

सैनिटाइज करने का द्वितीय चरण शुरू

कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए ब्लाक रुपईडीह की ग्राम पंचायतों सड़कों,नालियों व गलियों में सैनिटाइज करने का द्वितीय चरण शुरू कर दिया गया है। एडीओ पंचायत विपिन यादव ने बताया कि ब्लाक की सभी 89 ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज कराने के लिए सफाई कर्मियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों को निलंबित किए जाने की डीपीआरओ से संस्तुति की जाएगी।

Related Articles

Back to top button