
जौनपुर/बाराबंकी: लॉकडाउन में अपने-अपने घरों को निकल चुके प्रवासी कामगार व श्रमिक (Migrant Workers) हादसों (Accident) का शिकार हो रहे हैं. शुक्रवार का दिन यूपी में हादसों से भरा रहा. जालौन, बहराइच, जौनपुर, बाराबंकी, उन्नाव व लखनऊ में हुए सड़क हादसों में अब तक सात की हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल है, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
जौनपुर में गिट्टी लादे ट्रक के नीचे दबे मजदूर
जौनपुर जिले में पैदल चल रहे यात्रियों को लिफ्ट देने वाला गिट्टी लदा ट्रक खुटहन थाना क्षेत्र में पलट गया. इस हादसे में कई प्रवासी मजदूर गिट्टी के नीचे दब गए. इनमे से एक की मौत हो गई जबकि आठ मजदूरों को निकाला गया है. फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.
बाराबंकी में पैदल चार रहे श्रमिकों को ट्रक ने रौंदा
उधर बाराबंकी में भी पैदल ही घर जा जा रहे सात प्रवासी मजदूर हादसे का शिकार हो गए. महाराष्ट्र से बहराइच जा रहे श्रमिकों को एक ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
जालौन में दो की मौत
जालौन के एट थाना क्षेत्र के NH-27 स्थित ग्राम गिरथान के करीब प्रवासी मजदूरो से भरी डीसीएम को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 मजदूर घायल हो गए. डीसीएम में 46 प्रवासी मजदूर सवार थे. सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज उरई में एडमिट कराया गया है. प्रदेश के कई जिलों के रहने वाले हैं ये सभी प्रवासी मजदूर.
बहराइच में एक महिला ने गंवाई जान
उधर बहराइच लखनऊ हाईवे पर मदनकोठी के पास हुई दुर्घटना में 30 मजदूर घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. फ़िलहाल मौके पर पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है. ये सभी लोग भी महाराष्ट्र से लौट रहे थे. जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. उसकी शिनाख्त नहीं सकी है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग जनपदों में हुए सड़क दुर्घटना में मृत प्रवासी कामगार/श्रमिक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.