उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरवाराणसी

वाराणसी: रिटायर्ड प्रोफेसर समेत तीन और संक्रमित, संख्या हुई 93

वाराणसी। कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी में तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर है। शुक्रवार को जिन तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड 80 वर्षीय प्रोफेसर भी शामिल हैं। 12 मई को सांस की समस्या होने के कारण इनके बच्चों ने इनको उजाला अस्पताल में भर्ती कराया था।

इसके बाद अस्पताल में इनका सैंपल लिया गया था और कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। वहीं, दूसरा मामला वाराणसी के सुंदरपुर के नरिया इलाके का है। कोरोना संक्रमित एक अन्‍य 42 वर्षीय युवक है, जो पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 72 साल के पूर्व एडीएम का बेटा है। इस मरीज का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है, जो कुछ दिन पहले दिल्ली से वापस लौटा था। दिल्ली में यह मरीज एक फर्नीचर कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जो तीसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह मुंबई के भिवंडी इलाके की एक कंपनी में पर्दे की सिलाई का कार्य करता था।

सीएमओ के मुताबिक, प्रोफेसर के निवास वाले शिवाला इलाके को नया हॉट स्‍पॉट बनाया गया है। इस नए क्षेत्र को मिलाते हुए यहां हॉट स्‍पॉट की संख्‍या 34 हो गई है। अब तक वाराणसी में 93 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 55 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल वाराणसी में कोरोना वायरस के 36 एक्टिव मामले हैं।

वाराणसी में कोरोना जांच के लिए कुल 175 सैंपल लिए गए, जिनमें मोबाइल टीम द्वारा लिए गए 23 सैंपल, 29 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती पॉजिटिव मरीजों का फॉलोअप सैंपल, ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी में लिए गए 72 सैंपल और बीएचयू में लिए गए 51 सैंपल शामिल हैं। इस तरह अब तक वाराणसी में कुल 3441 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 3046 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 395 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button