
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन में केमिकल फैक्ट्री में देर रात एक बार फिर हड़कंप मच गई। जिस टैंकर से गुरुवार को गैस का रिसाव हुआ था उसी से एक बार फिर गैस का भाप निकलने लगा है। गैस के भाप निकलते देख पहले से तैनात एनडीआरएफ की टीम और फायर विभाग के कर्मचारी एक्शन में आ गए हैं और बचाव कार्य में जुट गए हैं।
विशाखापट्टनम जिले के अग्निशमन अधिकारी संदीप आनंद ने कहा कि सुरक्षा और सावधानी बरतने के लिए हमने 2-3 किमी के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मौके पर दो फोम टेंडर सहित फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। साथ में एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है।
फैक्ट्री से कैमिकल गैस के लीक होने के बाद गुरुवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायति राशि देने का ऐलान किया है। गैस कांड के चलते जिन लोगों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है उन सभी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा, अन्य लोगों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं उन सभी को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस घटना के बाद करीब हजार से ज्यादा लोगों ने खुद को अस्वस्थ बताया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विशाखापट्टनम जिला मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर तिरूमाला राव ने कहा, विशाखापट्टन में गैस लीक होने के चलते 300 लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
10 more fire tenders, including 2 foam tenders, are present at the spot. Ambulances are ready for any emergency: Visakhapatnam District Fire Officer Sandeep Anand #AndhraPradesh https://t.co/ZCZCTROlCY
— ANI (@ANI) May 7, 2020
इस घटना के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्ती दिखाते हुए केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। देर रात गुजरात से पीटीबीसी जो कि कैथोल केमिकल है वो विशाखापट्टनम पहुंच चुका है। इस उपयोग लीग हुई गैस को निष्क्रिय करने में किया जाएगा। गैस कांड़ के पीड़ितों का हाल जानने के लिए खुद राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी किंग जॉर्ज अस्पताल पहुंचे।
Andhra Pradesh: PTBC (Para-tertiary butyl catechol) brought to Visakhapatnam from Gujarat,on an Air India special cargo flight,for neutralizing #VizagGasLeak.
Earlier tonight, gas fumes leaked again from the tanker at LG Polymers in Vizag. The leak had y'day claimed 11 lives. pic.twitter.com/RmpCCUODg5
— ANI (@ANI) May 7, 2020
अधिकारियों ने बताया कि यह प्लांट गोपालपट्टनम इलाके में स्थित है। इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की। इस मामले पर पीएम मोदी भी निगरानी रख रहे हैं। पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से बात की है और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।