उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरसंत कबीर नगर

संतकबीरनगर: मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, 30 लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मगहर का रहने वाला युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। ऐसे में मरीज के परिवार के तीस सदस्यों को जिला अस्पताल भेजकर क्वारंटीन किया गया है। अब संतकबीरनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले का रहने वाला 23 साल का युवक 28 मार्च को देवबंद से वापस आया था। जिस बस से युवक आया था उसमें कुल 30 लोग सवार बताए गए। दो दिन पहले युवक को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराया गया था और नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

देर रात में आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। इसकी पुष्टि डीएम रवीश गुप्त ने की है। बृहस्पतिवार की सुबह डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने बताया कि मरीज के परिवार के सभी 30 सदस्यों को जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है, जहां सभी क्वारंटीन रहेंगे। इसके साथ ही इनका नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।

कोरोना संक्रमण के अब तक 1412 केस

इससे पहले बुधवार को यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 1412 केस सामने आए हैं। जिनमें 1226 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 1412 में से 165 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के 53 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं, वर्तमान में केवल 43 जिलों में ही कोविड के केस एक्टिव हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button