उत्तर प्रदेशगोण्डाताज़ा ख़बरबड़ी खबर

सांसद ने किया घर-घर पोषाहार वितरण अभियान का शुभारंभ

33वें दिन भी सांसद कैसरगंज ने जरुरतमंदों को बांटा राहत का सामान

गोंडा। सांसद कैसरगंज के कर कमलों हाथों से घर-घर पोषाहार वितरण अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही उन्होंने 26 अप्रैल से निरंतर जारी जरूरतमंदों जनसेवा सहयोग में नगद राहत कोष व राहत सामग्री भी बांटी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संकट के दौरान चल रहे लाकडाउन के बीच रविवार को 33वें दिन सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र कैसरगंज के विधानसभा तरबगंज के अंर्तगत ग्राम सभा दुर्जनपुर में 450 सौ से अधिक निराश्रित महिलाओ, दिव्यांगों, निर्बल परिवारो, अंत्योदय परिवारों, जरूरतमंद परिवारों, गरीब, असहाय, दैनिक मजदूरों को नकद राहत धनराशि के साथ राहत सामग्री का वितरण कराया। साथ-साथ बतौर सांसद कैसरगंज के कर कमलों हाथों से घर-घर पोषाहार वितरण अभियान का भी शुभारंभ किया।

बाल कल्याण विभाग द्वारा घर-घर पोषाहार वितरण चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत लोकसभा कैसरगंज विधानसभा तरबगंज के ग्रामसभा दुर्जनपुर गांव के लगभग सैकड़ों  महिला लाभार्थियों को पोषाहार का पैकेट वितरित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजश्री और सहायिका गीता सिंह भी मौजूद रहीं। वितरण से पूर्व सांसद ने ग्राम वासियों से कुशल क्षेम पूछा एवं दुख दर्द साझा किया एवं सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करते हुए ग्रामीणों से ब्व्टप्क्-19 संक्रमण से बचाव के नसीहत भी दिया।

ग्रामवासियो को इस बीमारी से बचने के तरीके बता कर उन्हें धैर्य एवम संयम का पालन करते हुए बहुत जरूरी न हो तो घर से न निकलने का अनुरोध किया। वितरण अभियान के पूरी तरह से दैनिक दूरी का पालन किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह, छोटकाऊ सिंह, प्रधान महेश सिंह, अशोक सिंह, विपुल सिंह, संतोष सिंह, मोनल सिंह, धर्मेंद्र पांडे, जेडी सिंह ने भी सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button