उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबर

आगरा: 28 नए मरीज मिले पॉजिटिव, 300 के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

आगरा। ताज नगरी आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 28 नए मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों में तीन तबलीगी जमात से जुड़े हैं तो 6 मरीजों का लिंक एसआर हॉस्पिटल से हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के करीब पहुंच गई है। अब तक 295 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी तक जिले में छह मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 18 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इससे पहले सोमवार को 12 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 267 हो गई थी।

आगरा यूपी का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट ताज नगरी आगरा में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने और सख्ती बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है। पुलिस के साथ ही पीएसी को भी सड़कों पर उतार दिया गया है। साथ ही अब शहर में सब्जी व दूध बेचने के लिए भी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेचने पर एफआईआर दर्ज होगी। रविवार को दो सब्जी विक्रेताओं में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। साथ ही शहर की तीन सब्जी मंडियों को भी बंद कर दिया गया है।

दरअसल, रविवार को फ्रीगंज इलाके में एक सब्जी बेचने वाले में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चमन लाल बाड़ा इलाके को सील कर दिया गया। साथ ही 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इसके बाद देर रात एक और सब्जी विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि हुई। विजय नगर क्षेत्र में सब्जी विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि मिलने के बाद हड़कंप मच गया। उसके बाद जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के सब्जी या दूध बहकने पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही कहा गया है कि बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।

मेडिकल स्टोर कर्मी भी संक्रमित

फ़व्वारा इलाके में दवा के थोक विक्रेता के एक कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद शहर के मेडिकल स्टोर संचालक सहमे हुए हैं। आगरा में अब तक 255 लोग कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इनमें 92 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। अब तक जिले में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button