उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बरबड़ी खबर

इलाहाबाद: यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिद सहित 30 गिरफ्तार, 16 विदेशी भी शामिल

प्रयागराज। कोरोना वायरस की जंग और लॉकडाउन के बीच प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार की देर रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद और 16 जमतियों सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए विदेशियों के खिलाफ फॉरनर्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है। गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को नहीं दी थी।

वहीं मरकज में शामिल कुछ विदेशी जमातियों को लॉकडाउन लगने लागू होने पर दिल्ली से बिहार जाते वक्त प्रयागराज में प्रोफेसर शाहिद की मदद से उन्हें अब्दुल्ला मस्जिद में बिना प्रशासनिक जानकारी के रोका गया था। विदेशियों को यहां ठहराने और महामारी एक्ट के तहत प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बीते दिनों इंडोनेशिया के सात नागरिकों समेत नौ लोगों को पुलिस ने शहर की मस्जिद से गिरफ्तार किया था। जिसमें जमातियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि प्रोफेसर की मदद से इन सभी को लॉकडाउन के दौरान ठहरने की व्यवस्था कराई गई थी।

फंसे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

उधर, जमातियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि उन्हें शहर में शरण दिलाने वाले प्रोफेसर भी जमात में शामिल हुए थे। शहर के रसूलाबाद इलाके में रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफ़ेसर शाहिद भी तबलीगी जमात में शामिल होकर शहर में लौटें थे। जिसकी जानकारी उन्होंने तमाम हिदायतों के बावजूद प्रशासन को नहीं दी। सूचना पर पुलिस ने प्रोफेसर समेत उनके पूरे परिवार को क्वारंटाइन में रखा। हालांकि जांच में प्रोफेसर का परिवार कोरोना नेगेटिव पाया गया। जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ शहर के दो अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है।

कुल 16 विदेशी गिरफ्तार

शहर के करेली इलाके में 11 जमातियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनमें थाईलैंड के नौ नागरिक भी शामिल थे। इन सभी के खिलाफ शहर के शाहगंज का करेली थाने में मुकदमा दर्ज करके क्वारंटाइन किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर और 16 विदेशियों समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी लोगों को मजिस्ट्रेट के सामने मंगलवार को पेश किया जाएगा जिसके बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button