उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

CM योगी आदित्यनाथ ने डॉ. बीआर आम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। देश आज यानी 14 अप्रैल को संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती मना रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर डॉ. आम्बेडकर को नमन किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उनके साथ अपर मुख्य सचिव गृह/सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने भी बाबा साहब को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।

बाबासाहब डॉ भीमराव आम्बेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है। डॉ. भीमराव आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन् 1891 में मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। बाबा साहेब के नाम से मशहूर आम्बेडकर ने अपना सारा जीवन हिंदू धर्म की चतुर्वण प्रणाली और भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्हें 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

बाबा साहेब आम्बेडकर का जीवन सचमुच संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। उन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। इसी मकसद से उन्होंने 31 जनवरी 1920 को मूकनायक नाम का अखबार शुरू किया था। उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button