अमेठीउत्तर प्रदेशसत्ता-सियासत

राहुल गांधी के चुनावी बिगुल फूंकते ही एक्टिव हुईं सांसद स्मृति ईरानी, 25 दिसंबर को अमेठी को देंगी इन योजनाओं की सौगात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 दिसंबर को अपने पुराने गढ़ अमेठी से चुनावी बिगुल फूंका. अब बीजेपी भी अमेठी की जनता को लुभाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती है, यही वजह है कि सांसद स्मृति ईरानी भी 25 दिसंबर को अमेठी पहुंच रही हैं. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी अमेठी की जनता को अरबों रुपये की सौगात देने जा रही है. 25 दिसंबर को अमेठी को स्मृति ईरानी अरबों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगी.

विधानसभा चुनाव पास आते ही अमेठी में सियासी पारा काफी बढ़ने लगा है. 18 दिसंबर को राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ 2017 में चुनाव हारने के बाद दूसरी बार अमेठी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमेठी की जनता से उनका रिश्ता दोहराया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पदयात्रा भी की. अब 25 दिसंबर को एक बार फिर से अमेठी बीजेपीमय होने जा रही है. बीजेपी अमेठी में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस दौरान अमेठी सांसद जनता को अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगी.

25 दिसंबर को स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा

बीजेपी के कार्यक्रम को लेकर अमेठी में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता लगातार अमेठी में ही डटे हुए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान रायबरेली नेशनल हाईवे का भी शिलान्यास किया जाएगा. रायबरेली से सीधे जगदीशपुर को जोड़ने वाली इस सड़क को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया गया है. परिवहन मंत्रालय ने भी इसे टू लेन एनएच के रूप में विकसित किए जाने को मंजूरी दे दी है. 46 किमी लंबी सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण और इसे बनाए जाने पर करीब 720 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

रायबरेली हाईवे अयोध्या को जोड़ने के लिए मुख्य हाईवे होगा. इसके साथ ही 45 किमी लंबे जामो भादर मार्ग का भी शिलान्यास कार्यक्रम में किया जाएगा. सांसद स्मृति ईरानी की कोशिशों से खराब हो चुके इस रास्ते को फिर से बनाया जा रहा है. इसके साथ ही जगदीशपुर-बाजार शुकुल मार्ग का भी शिलान्यास कार्यक्रम में किया जाएगा. स्मृति ईरानी कई और योजनाओं की सौगात भी अमेठी की जनता को देंगी. जिनके लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारियां की जा रही हैं. 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में अमेठी के स्थानीय विधायकों समेत कई नेता भी शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button