उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

उत्तर प्रदेश डीजीपी ने सीएम योगी को सौंपा 20 करोड़ रुपए का चेक

  • पुलिस महानिदेशक की अपील पर अपने एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से यह धनराशि एकत्र की गई थी
  • यूपी में बुधवार सुबह कोरोनावायरस के 45 नए मामले आए हैं, जिसके बाद अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 705
  • कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे कार्यों में खर्च किए जाएंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच सूबे के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह धनराशि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों में खर्च की जाएगी। यह धनराशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा की जाएगी।

प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों ने डीजीपी की अपील पर अपने एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से 20 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व संजय प्रसाद व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री समेत अन्य भी मौजूद रहे।

संक्रमितों की संख्या 705 तक पहुंची

यूपी में बुधवार सुबह कोरोनावायरस के 45 नए मामले आए हैं, जिसमें लखनऊ में 31, आगरा में 13 और एक मामला सीतापुर जिले का शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई हैं। जिसमें 395 जमाती शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 32 नए केस आए थे। जिसमें कानपुर नगर में 8, संभल व मेरठ में 6-6, बिजनौर-4 लखनऊ-3, आगरा व औरैया-2-2 हापुड़ में 11 मामले बढ़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button