लॉकडाउन में अस्पताल-पुलिस की बेरहमी, घायल बुजुर्ग महिला की नहीं की मदद

असम: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है लेकिन इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. असम में 75 साल की घायल वृद्ध महिला को अस्पताल और पुलिस से मदद नहीं मिलने की वजह से मजबूरी में 23 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.
घटना असम के जोरहाट की है, जहां 75 वर्षीय कदमी गोगोई और उनकी बहू शिवसागर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अपने घर तक पैदल जाने के लिए मजबूर हो गईं क्योंकि किसी ने उनकी मदद नहीं की.
कोहनी में चोट लगने के बाद घायल महिला को शिवसागर अस्पताल के डॉक्टर ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. महिला और उसकी बहू 108 एम्बुलेंस में यात्रा करके शिवसागर से जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे.
घायल वृद्ध महिला की बहू ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें और उनकी घायल सास को चेकअप के बाद अस्पताल परिसर छोड़ने के लिए कह दिया लेकिन कोई सुविधा नहीं दी गई.
कासगंज: शौच के लिए गई नाबालिग किशोरी से रेप, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
बहू ने बताया कि अस्पताल अधिकारियों ने उसकी घायल सास को घर तक पहुंचने के लिए कोई एम्बुलेंस सेवा प्रदान नहीं की. इसके बाद, वे पास के एक पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने भी मदद से इनकार कर दिया.
बुजुर्ग महिला के परिजनों ने कहा “जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट और एक्स-रे करवाए और हमें अस्पताल छोड़ने के लिए कहा. हमारे पास कोई विकल्प नहीं था और मदद लेने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन गए. लेकिन, उन्होंने (पुलिस) ने भी मना कर दिया. बाद में, अपने घर तक पहुंचने के लिए वहां से पैदल चलने का फैसला किया.