योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, परिवार कल्याण के महानिदेशक को हटाया

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में रविवार रात सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अधिकारी और महानिदेशक, परिवार कल्याण डॉ. बद्री विशाल को उनके पद से हटा दिया. सरकार ने डॉ. विशाल को प्रतीक्षारत श्रेणी में रखते हुए उन्हें तत्काल काम छोड़ने का निर्देश दिया है.
प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश में डॉ. बद्री विशाल से कहा गया है कि वो तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर इसके बारे में शासन को इत्तला (सूचित) करें.
महानिदेशक, परिवार कल्याण डॉ. बद्री विशाल को पदमुक्त करने के साथ ही राज्य सरकार ने इस पद पर नए अधिकारी की तैनाती भी कर दी है. प्रमुख सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के तहत डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी को फिलहाल महानिदेशक, परिवार कल्याण का प्रभार संभालने को कहा गया है. डॉ. चतुर्वेदी को इस पद का कार्यभार अस्थायी तौर पर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी से कहा गया है कि वो तत्काल प्रभाव से यह कार्यभार लेकर इसके बारे में शासन को सूचित करें. आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि डॉ. चतुर्वेदी को इसके लिए कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं दिया जाएगा.