आगरा: पकड़ा गया चोर निकला कोरोना पॉजिटिव, महकमे में मचा हड़कंप, 13 पुलिसकर्मी हुए क्वारेंटाइन

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर चोर को पकड़ना पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया। दरअसल, चोर को पकड़ने के बाद जैसे ही पुलिस को मालूम पड़ा कि इसका घर शहर के कोरोना हॉट स्पॉट इलाके में हैं तो आनन- फानन में उसकी कोविड-19 की जांच कराई गई।
जांच रिपोर्ट आने पर आरोपी चोर कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाया गया। इसके बाद चोर के पकड़ने वाले दो पुलिसकर्मी और जीप चालक को क्वारेंटाइन किया गया। इसके अलावा 10 अन्य पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं।
इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि शाह मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लॉकडाउन की वजह से पूरा मार्केट बंद हैं। ऐसे में व्यापारी मोबाइल से सीसीटीवी फुटेज चेक करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह एक व्यापारी ने फोन किया कि उसकी दुकान के पास दो युवक खड़े हैंं, जो ताला काटने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही एक युवक भाग गया लेकिन दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया।
थाने में आने के बाद युवक ने अपना नाम दानिश बताया
हिन्दुस्तान अखबार के मुताबकि, थाने में आने के बाद युवक ने अपना नाम दानिश बताया और कहा कि वह वजीरपुरा का रहने वाला है। वजीरपुरा के नाम सुनते ही पुलिसकर्मियों के कान खड़े हो गए, क्योंंकि यह हरीपर्वत क्षेत्र का सबसे हॉट स्पॉट इलाका है।
अभी तक इस इलाके से 15 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद सिपाहियों ने दहशत में आकर आरोपी को छोड़ दिया। फिर इंस्पेक्टर को सूचना दी। इंस्पेक्टर के कहने पर आरोपी युवक को दोबारा पकड़ कर लाया गया और उसका सैंंपल लेकर टेस्ट कराई गई। रविवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।फिर 13 पुलिसकर्मियों को क्लारेंटाइन होना पड़ा।
आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा मामला आगरा में ही है। रविवार को आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 45 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गई। ताज नगरी में मिले नए मरीज कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे। वहीं, आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टर्स कहते हैं हालात कम्यूनिटी संक्रमण जैसे हो सकते हैं।