लखनऊ में बने ये नए नियम, लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

शादाब सिद्दीकी
लखनऊ। कोरोना संक्रमण को फैसले से रोकने के लिए राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस ने योगी सरकार के आदेश पर सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसें में प्रात: 09.30 से सांध्य 06.00 बजे के बीच कोई भी बाहर नहीं निकल सकता है। यूपी पुलिस का कहना है कि सुबह 09.30 के बाद कहीं भी आना जाना सख्त मना है। अगर जो नियम फॉलो नहीं करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। लखनऊ में हर जगह बेरीकेटिंग लगी हुई है। पुलिस किसी को निकलने नहीं दे रही है। जो निकल भी रहा है उसको पुलिस घर वापस भेज रही है। ऐसे में अगर कोई घर सा बाहर तो दिखा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने के साथ एफआईआर भी होगी।
लखनऊ के विकास नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि रास्ते में ऑफिस जाते समय विकास नगर, रहीम नगर चौराहा, गोल मार्केट, निशातगंज, गोमती पुल और उससे पहले और गोमती पुल के बाद, सिकन्दरबाग, और दैनिक जागरण इन चौराहों पर पुलिस का सख्त पहरा दिखा। पुलिस के इस सख्त पहरे के बीच लोगों को निकलना मुश्किल ही क्या बल्कि नामुमकिन है। ऑफिस जाते समय उनको भी कई स्थानों पर रोका गया लेकिन उनका मीडिया का ड्यूटी पास बना होने कारण निकलने दिया गया। और जो बिना पास वाले थे उनको पुलिस ने घर वापस भेज दिया।
बता दें कि लखनऊ पुलिस का कहना है कि ऐसे में जो लोग अपने ऑफिस जाना चाहते हैं उनको साढ़े नौ बजे से पहले ही घर से ऑफिस के लिए निकलना होगा तभी वह अपने ऑफिस पहुंच सकते हैं। अगर कोई सुबह साढ़े नौ बजे के बाद घर से ऑफिस के लिए निकलता है तो उसको नहीं निकलने दिया जाएगा। बल्कि उसको वहीं से घर वापस भेज दिया जाएगा और इसके साथ ही सुबह 09.30 बजे के बाद निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है और भारी भरकम जुर्माना भी वसूला जा सकता हैं। इसलिए कोई 09.30 से 06.00 बजे के बीच बाहर दिखाई न दे।
मीडियाकर्मियों के लिए रहेगी छूट
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, मीडियाकर्मियों को अपना ड्यूटी पास और संस्थान का परिचय पत्र दिखाने के बाद ही उनको कार्यालय आने जाने के लिए निकलने दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों से मीडिया के लोगों को नहीं रोकने के लिए कहा गया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ये प्रतिबंध मान्य नहीं होगा।
इस स्थिति में ड्यूटी पास भी होगा निरस्त
इसके साथ ही जो लोग इस स्थिति में ऑफिस से घर वापस जाना चाहेंगे वो शाम 6 बजे के बाद ही ऑफिस से घर के लिए निकलें। अगर आप ऐसे में 6 बजे से पहले ऑफिस से घर के लिए निकले तो पुलिस आपको वहीं से वापस कर देगी और आप पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है और आप जुर्माना भी लगाया जा सकता है। जिन लोगों के ड्यूटी पास है और बिना वजह के घूमते हुए पाए गए। तो उन पर भी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की जाएगी और ड्यूटी पास भी निरस्त कर दिया जाएगा।
लखनऊ के 12 हॉटस्पॉट इलाके
लखनऊ में डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड, कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर, डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर और यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील। जबकि मस्जिद अलीजान, सदर, मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग, फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद, आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव और रजौली मस्जिद, गुडंबा शामिल हैं।