उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरलखनऊ

CSIR ने बनाया सैनिटाइजिंग जेल, बाजार में लाने की तैयारी

लखनऊ. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) ने सैनिटाइजिंग जेल विकसित किया है. इसे ‘हेंकूल प्लस’नाम दिया गया है. इस जेल को संस्थान ने मंगलवार को राको ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ को हस्तांतरित किया है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने कहा कि शहर में कोरोनो वायरस प्रकोप के बीच सैनिटाइजर के लिए बढ़ती मांग के मद्देनजर अल्कोहल आधारित हर्बल हैंड सैनिटाइजिंग जेल‘हेंकूल प्लस’विकसित किया है. यह जेल विश्व स्वास्थ्य संगठन  के दिशा-निर्देशों के अनुसार विकसित किया गया है.

मेंथा आरवेन्सिस और सुगंधित तेलों से बना है जेल

उन्होंने बताया कि हर्बल सैनिटाइज़र जेल में मेंथा आरवेन्सिस (मेंथॉल मिंट) का सुगंधित तेल है, जो रोगाणुओं के व्यापक स्पेक्ट्रम के खिलाफ प्रभावी पाया गया है. यह एक बायो डिग्रेडबल, सुरक्षित और जलन न पैदा करनेवाला उत्पाद है. यह उत्पाद सुगंधित पौधों से बनाया गया है. उत्पाद को वैज्ञानिक एमपी दारोकर, सुदीप टंडन, अनिर्बन पाल, शोऐब लुकमान, करुणा शंकर, पूजा खरे, दिनेश कुमार (सेवानिवृत्त) और सुधा अग्रवाल की टीम ने विकसित किया गया है.

डि-हाइड्रेशन से भी बचाता है

निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी का कहना है कि निदेशक हर्बल हैंड सैनिटाइजर जेल का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है और इसे रोगाणुओं के व्यापक स्पेक्ट्रम के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी पाया गया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत प्रभावी है और त्वचा को डि-हाइड्रेशन से भी बचाता है. परीक्षण अध्ययनों में यह हर्बल सैनिटाइज़र जेल बाजार में मौजूदा समान उत्पादों से अधिक प्रभावी पाया गया.

राको ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड बनाएगा जेल

बिजनेस डिवेलपमेंट के प्रमुख डॉ. रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि सैनिटाइजिग जेल की तकनीक को लखनऊ स्थित कंपनी राको ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया गया है. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भास्कर ज्योति देउरी, प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर-सीमैप और शरजनीश सेठी, प्रबंध निदेशक, मेसर्स राको ग्रुप, लखनऊ के हस्ताक्षर हुए हैं. संस्थान के नोडल मीडिया इं. मनोज सेमवाल नोडल मीडिया ने सीमैप एक महीने तक कंपनी के लिए रोजाना एक हजार बोतल हर्बल सैनिटाइज़र जेल की उत्पादन के लिए अपने पायलट प्लांट की सुविधा भी प्रदान करेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button