दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील

नोएडा। कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे प्रभावित जिले नोएडा ने दिल्ली से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। नोएडा जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एहतियातन हम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को कुछ अपवादों के साथ पूरी तरह सील कर रहे हैं।’
Keeping in mind the convenience of media personnel of GB nagar, for 22/04/2020, the old system of accepting I’d card’s shall be in place. In the meanwhile DIO/AdCP are issuing email id for receiving applications. Approved pass/list shall be sent by tomorrow evening🙏
DM and CP— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 21, 2020
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में स्वास्थ्य विभाग की उस रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसके मुताबिक, शहर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों में उनकी संख्या काफी है जिनका संबंध किसी न किसी रूप में दिल्ली से रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नोएडा और दिल्ली के बीच आवागमन काफी हो रहा है जिस पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है।
बॉर्डर सील, इन 6 सेवाओं को मिलेगी छूट
इसी को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने शहर की दिल्ली से लगती सीमाओं को सील करने का फैसला किया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही प्रशासन ने 6 तरह की सेवाओं को इससे सशर्त छूट भी दी है।
As a preventive measure to fight #COVID19, we are closing Delhi-Gautam Budh Nagar/Noida border completely with following specified exceptions: District Magistrate Gautam Budh Nagar pic.twitter.com/uhOpB5pDPb
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2020
- कोविड-19 के दौरान सेवाओं में लगे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पास के साथ छूट होगी।
- जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले हल्के/भारी वाहनों को छूट होगी। वाहनों में अगर यात्रियों को ले जाते हुए पाया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी।
- एंबुलेंस सेवाएं।
- भारत सरकार में उप सचिव या उनसे वरिष्ठ अधिकारियों को गृह मंत्रालय के पास के साथ छूट होगी।
- 5. ऐसे मीडियाकर्मी जिनके पास अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) और जिला सूचना अधिकारी की ओर पास जारी किया गया हो, उन्हें आवागमन की छूट होगी।
- ऐसे विशेषज्ञ डॉक्टर जिन्हें नोएडा में जरूरी और इमरजेंसी सेवाएं देनी हों, उनकी लिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन को सौंपेंगे।
नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 102
गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 102 हो गई है। जिला सतर्कता अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को 116 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, इसमें 114 रिपोर्ट निगेटिव पाई गईं।
दिल्ली में 2,156 हुए मरीज, 87 इलाके किए गए सील
दूसरी तरफ कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार पुरजोर कर रही है। मंगलवार को तीन नए इलाकों को सील कर दिया गया। अब दिल्ली में कुल सील इलाकों की संख्या 87 हो गई है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 2,156 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 611 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 67 की जान जा चुकी है।