उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपाइयों ने महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की राजधानी जिला इकाई ने शुक्रवार को प्रदेश में हो रही किसानों, व्यापारियों की हत्याओं, बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म, बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई, ध्वस्त कानून व्यवस्था और छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और एडीसीपी मध्य के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे सपाइयों को सफेद बारादरी के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिससे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने मांग की है कि लखीमपुर किसान नरसंहार में मंत्री के बेटे समेत अन्य जो भी दोषी हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर सजा दी जाए, किसानों की हर मांग को सरकार को माने, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बंद हो, महिलाओं एवं व्यापारियों की सुरक्षा दी जाए, छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाए, सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर आरक्षण नियमावली के अनुसार भर्तियां की जाएं, सभी मोर्चों पर फेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से लखनऊ जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व प्रत्याशी सरोजनी नगर अनुराग यादव, छात्रसभा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव, शब्बीर खान, शंकरी सिंह, राजेन्द्र यादव, इंदल रावत, गोमती यादव, सीएल वर्मा, मधुलिका यादव, राजबाला रावत, दीपक रावत, त्रिभुवन सिंह, गोविंद यादव, हिमांशु संघर्षी, रूबी रावत, मानस पटेल और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button