आप भी जानें पोस्ट ऑफिस की नई सेवाएं

अमेठी : लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. रोज़ कमाने खाने वाले लोगों के लिए सरकार ने उनके खाते में रुपये भेज रही है ताकि वे इस मुसीबत की घड़ी में अपने परिवार का पेट पाल सकें.
ऐसे में देखा गया कि सरकार द्वारा भेजे गए पैसों को निकालने के लिए बैंकों और डाकघरों में भीड़ लगाकर लोग लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.
जिसके बाद लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में डाकघर की सेवाएं ग्राहकों के लिए सुगम बनाई जा रही हैं. रोजाना निर्धारित समय तक डाकघर खोले जा रहे हैं. इन डाकघरों में कई ऐसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिनका लाभ लोग घर बैठे भी ले सकते हैं.
अमेठी जिले में बैंक में लगने वाली अनावश्यक भीड़ से बचने, लाभार्थी को बैंक सुविधा उसके गांव में ही दिए जाने के लिए डाक विभाग के कर्मी अब घर-घर जाकर भुगतान कर रहे हैं.
इसी क्रम में मुसाफिरखाना डाक विभाग के कर्मचारी गांव-गांव एवं घर-घर जाकर लाभार्थी को तकनीकी माध्यम से किसी भी बैंक की धनराशि का आहरण करा रहे हैं।
पोस्ट मास्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घर-घर जाकर लाभार्थी को धनराशि का आहरण करवा रहे हैं. लोगों को लॉकडाउन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
वहीं मुसाफिरखाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्र ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डोर टू डोर पैसा निकाला जा रहा है ताकि बैंक में भीड़ कम हो सके.